Search

July 9, 2025 12:31 pm

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त डॉ ताराचन्द्र की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला आधार निगरानी समिति की बैठक को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत भवन/सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार केंद्र को शत प्रतिशत संचालित करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला मुख्यालय, देवघर में एक आधार पंजीकरण केंद्र संचालित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ0 ताराचन्द्र ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर नगर निगम कार्यालय और मधुपुर नगर परिषद् कार्यालय में आधार पंजीकरण केंद्र चालू करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के बीआरसी में चल रहे आधार केन्द्रों का समीक्षा के क्रम में सभी आधार केन्द्रों को शत प्रतिशत चालू करने के निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। आगे उन्होंने संबंधित अधिकारियेां को निदेशित किया की जिला में अध्यनरत सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्र जिनका आधार नही बना है उनका शत प्रतिशत आधार बनवाने हेतु निदेश दिया। बैठक के दौरान वरीय प्रबंधक, IPPB देवघर के द्वारा बताया गया कि प्रधान डाक घर देवघर में एक आधार केंद्र संचालित है तथा जिले में 32 Tablet Based आधार किट चालू है। साथ ही सीएससी मैनेजर देवघर द्वारा बताया गया है की जिला में सीएससी द्वारा एक ASK केंद्र बहुत जल्द खोला जायेगा। इसके साथ ही अभी तक कुल 135 पंचायत भवनों में आधार का कार्य शुरू हो गया है जल्द ही शेष 60 पंचायत भवनों में आधार का कार्य शुरू किया जायेगा। परियोजना प्रबंधक, यू०आई०डी०ए०आई०, रांची के द्वारा बताया गया की जिनका आधार बने हुए दस साल से अधिक हो गया है वो अपना आधार में आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपडेट करा लें, ये सुविधा ऑनलाइन वेबसाइट या आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है। जिला परियोजना पदाधिकारी, यु० आई०, डी०, देवघर द्वारा बताया गया की खोये हुए आधार या पंजीकरण रशीद खो जाने के कारण ग्रामीणों को उनका आधार नंबर नहीं मिल पाता है, इसके निराकरण हेतु जिला स्तर पर एक लॉगइन आईडी उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावे बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त द्वारा जिला में कार्यरत आधार केंद्र जो (शून्य) पंजीकरण/अद्यतन वाले केंद्र है उनको क्रियाशील करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हेड क्वार्टर डीएसपी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, वरीय प्रबंधक इंडिया पोस्ट, परियोजना प्रबंधकयूआईडीएआई, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी, सीएससी प्रबंधक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर