Search

June 20, 2025 10:14 pm

एफसीआई पाकुड़ गोदाम के मजदूर और चालकों ने छह माह की भुगतान करीब 24 लाख की बकाया राशि को लेकर बैठे धरना पर !

सतनाम सिंह



डीएसओ के समझाने पर धरना से हटे,लिखित आवेदन देने को कहा होगी कार्रवाई

भारतीय खाद्य निगम के सदर ब्लाक पाकुड़ गोदाम के सैकड़ों मजदूर और चालकों ने समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय के सामने छह महीने से बकाया राशि भुगतान को लेकर धरना पर बैठ गए। हालांकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने मजदूर और चालकों से बकाया को लेकर एक लिखित आवेदन की मांग की तभी आगे की कार्रवाई करने की बात कही।इसपर मजदूर और चालकों ने तुरंत धरना से उठ गए। एफसीआई गोदाम के निखिल कुमार ने बताया के पूर्व के आपूर्तिकर्ता के अचानक निधन हो जाने से पिछले छह महीने का मजदूरों और चालकों का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है।जिस कारण चालक और मजदूर लगातार बकाया राशि की मांग कर रहे हैं, नहीं देने पर धमकी भी दे रहे हैं। जिस कारण हम मानसिक रूप से तनाव में हैं।निखिल ने बताया आपूर्तिकर्ता की पत्नी को तीन माह का राशि विभाग द्वारा उनके बैंक खाते में जमा कर दिया गया है। बावजूद उनकी पत्नी राशि का भुगतान नहीं कर रही है।इधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया की इस बारे में मुझे कोई जानकारी नही है।मजदूरों से आवेदन मांगा है।आवेदन प्राप्त होते ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

बाईट :-संजय कुमार दास DSO

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर