सतनाम सिंह
पाकुड़/उपायुक्त पाकुड़ के आदेश पर जिला प्रशासन अवैध परिवहन करने वालों पर काफी सख्त है,समय समय पर जिला टास्क फोर्स अपनी करवाई करते नजर आते है,इसी क्रम में आज छेत्र भ्रमण के दौरान अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने आज बहिरग्राम फाटक के पास गिट्टी लदे हुए दो ट्रैक्टर को पकड़ा, जिसमे अपनी क्षमता से तीन गुना जायदा गिट्टी लोड था,प्रशासन की गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर के ड्राइवर ट्रैक्टर से कूद कर भाग खड़े हुए, अंचल निरीक्षक काफी देर तक ट्रैक्टर के पास खड़े रहे लेकिन कोई मालिक या ड्राइवर ट्रैक्टर/गिट्टी संबंधित कोई वैध कागजाद लेकर ट्रैक्टर के पास नहीं आया, ड्राइवर का भागना अवैध परिवहन को दर्शाता है।अंचल निरीक्षक के द्वारा ट्रैक्टर पकड़ने की सूचना मालपहाड़ी थाना को दी गई,मालपहाड़ी थाना प्रभारी आशीष कुमार के निर्देश पर एएसआई पप्पू कुमार चौधरी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनो ट्रैक्टर को पकड़ मालपहाड़ी थाना लेकर आए।ट्रैक्टर दोनो जो पकड़े गए उनका नंबर WB 93 2857,JH04 9436 है जिसमे अपनी क्षमता से तीन गुना मॉल लोड पाया है।