Search

July 9, 2025 11:32 am

जिला परिषद अध्यक्ष ने किया छेत्र का भ्रमण, किया भेंडरों के दुकान की जांच

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया प्रखंड में आज जिला परिषद अध्यक्ष ने क्या क्षेत्र का भ्रमण, जन वितरण प्रणाली की दुकान से लेकर कई भेंडरीन की गई जांच,आज जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणी हेम्ब्रम , प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी , प्रखंड उप प्रमुख अर्चना देवी ने प्रखंड क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड में संचालित योजनाओं में 5 मेटेरियल सप्लायरों ( भेंडरों ) के दुकानों की जांच की । जिसमें दो भेंडर मोंगला बांध स्थित सूजन भंडारी एवं गोपाल नगर में गौतम साह को छोड़कर बाकी मोंगला बांध के मिलन साहा,पाकुड़िया के सुनील भगत का भेंडर दुकान एवं दुकानदार नहीं पाया गया। साथ ही चौकीसाल स्थित भेंडर रंजीत घोष तो था पर वह दुकान को नहीं दिखाया।जीप अध्यक्ष जूली खृष्टमणि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मैं हमेशा लाइसेंसी भेंडर अपना बिल वाउचर काटकर तो देते हैं पर ज्यादातर दुकानदार का अपना दुकान नहीं है। इसी निमित्त दुकानों की जांच की गई दो दुकान तो सही पाया गया 3 दुकानदार का दुकान है ही नहीं चौकीसाल स्थित रंजीत घोष की दुकान पहुंचने पर उन्होंने सभी मेंबरों के साथ अभद्रता की साथ ही दुकान देखने नहीं दिए उन्होंने हम सबों से कहा कि आप अपना ऑथराइज लेटर दिखाइए तभी हम अपना दुकान आपको दिखाएंगे। वहीं उपस्थित प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने कहा कि ऐसे में यह भेंडर सरकार के नियमों को ताक पर रखकर मेटेरियल सप्लाई कर रहे हैं जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। उपस्थित तीनों मेंबरों ने एक स्वर में कहा की इन सभी दुकानों का जांच कर उचित कार्रवाई हेतु दूरभाष के माध्यम से उप विकास आयुक्त महोदय को जानकारी दे दी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर