यासिर अराफात/तोफिक राज
पाकुड़। मनीरामपुर दिघी पटाल से अंजना जाने के लिए अब राहत भरी खबर है। काफी सालों से यहां की जनता को अंजना जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था। परंतु ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने यहां की जनता के लिए एक तोहफा दिया है। कल मंत्री आलमगीर आलम ने यहां पर बनने वाली पुलिया का शिलान्यास किया है। इस पुलिया की लंबाई लगभग 90 फीट की होगी, जिसकी लागत दो करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपए हैं। साथ ही साथ मंत्री आलमगीर आलम ने मनीरामपुर दिघी पटाल का सौंदर्यीकरण करने तथा मनीरामपुर पंचायत में खेल स्टेडियम करने की भी घोषणा की।मंत्री आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में काशीला में बने कोल्ड स्टोरेज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज किसानों के लिए बनाया गया है। क्योंकि अक्सर किसानों को अपनी फसल घर में जगह ना रहने के कारण ओने पौने भाव में बेचना पड़ता है। अब ऐसा किसानों को नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि किसानों के लिए अब कोल्ड स्टोरेज बन गया है,जिसमें किसान अपनी फसल रख सकता है। और जब चाहे उस फसल को बाजार में उचित मूल्य पर बेच सकता है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में छोटी सी सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से सम सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पाकुड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, कद्दावर कांग्रेसी नेता अली अकबर, मनीरामपुर मुखिया मुजीब उर रहमान, अंजना मुखिया प्रतिनिधि मोर फुल शेख, मनीरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हाजी कुल आलम, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, पाकुड़ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक़ सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।