Search

June 20, 2025 10:31 pm

नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन साई होम्यो सेन्टर छोटी अलीगंज पाकुड़ में रखा गया

पाकुड़ श्री सत्य साई सेवा समिति छोटीअलीगंज पाकुड़ द्वारा आज नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन साई होम्यो सेन्टर छोटी अलीगंज पाकुड़ में रखा गया, इस कैंप में टोटल रोगियों की जॉच डॉक्टर ज्योति ठाकुर (गोल्ड मेडलिस्ट), एवं डॉक्टर देवकांत ठाकुर ने ग्रामीण इलाका मनिरामपुर, कालिकापुर, मनिहरितोला, रामचंदपुर, फरसा, कालीतोला से आय 65 रोगियों को सप्रेम जॉच कर फ्री दवा दिया गया, इस कैंप में कन्वीनर श्री रवि कुमार, रुपचंद मेहरा, निशा कुमारी, सुशाना ने अपनी सेवा दी,

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर