*दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया!
मधुपुर शहर के 52 बीघा मोहल्ला स्थित पुर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कब बुलबुल उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को संध्या मैं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन का कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद कब बुलबुल के बच्चे और बच्चियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रकार के लोकनृत्य साधारण रूप से प्रस्तुत किए गए हैं साथ ही कब मास्टर और फ्लॉक लीडर के लिए एक परंपरा रैंप शो का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतिका प्रदर्शन किया गया। वही मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा किस तरह का कार्यक्रम को देखकर हमें बहुत आनंद मिला कब और बुलबुल के छोटे-छोटे बच्चे का रंगारंग कार्यक्रम को देखकर मन मोह लिया कहा की बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और मस्ती का आनंद उठाना चाहिए माई मुख्य अतिथि के द्वारा अपने सुनहरे शब्दों से स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी को आशीर्वाद दीया और कहा की यह वाकई एक शानदार शाम थी ।वहीं उत्सव का समापन गुरुवार को होगा । इनमें सफल प्रतिभागियों को उनके अनुसार पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित की जाएगी | स्काउट के लीडर चंपा नाग, संजीव साह,चंदन मंडल , शुभम सिंह, शुभहरू राय , जितेंद्र पासवान, मुकेश कुमार, एंड राजेंद्र स्वर्णकार समेत स्काउट के पदाधिकारी रोवर रेंजर उत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं!