मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया (पाकुड):- :- प्रखंड मुख्यालय पाकुड़िया प्रांगण में शुक्रवार को अंचल के ग्राम प्रधानो कि एक बैठक हुई । प्रधान जैसन बेसरा की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया । इसमें मुख्य रूप से रूढ़िवादी प्रथा एवं ग्राम सभा के बारे में चर्चा किया गया । बैठक में हर एक गांव में छोटे बड़े विभिन्न प्रकार के समसयाओं को गांव में सुलझाने को लेकर चर्चा किया गया । लोगों से हर वर्ष के भांति आने वाले नए वर्ष में सोहराय पर्व एक साथ मनाने की अपील की । बैठक में अंचल के ग्राम प्रधान अध्यक्ष जगर हेम्ब्रम ,सचिव सनत कुमार सोरेन , जगरनाथ मुर्मू , महेशपुर अंचल के प्रधान जितेंद्र मुर्मू , धोने मरांडी , गुडुच मरांडी , राम मरांडी , बुदिन मुर्मू , देवीलाल मुर्मू सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे ।

