Search

October 27, 2025 10:04 pm

ब्रेकिंग न्यूज़: भुरकुंडा के सौंदा बस्ती में कांग्रेसी नेता बितका बाउरी की गोली मारकर हत्या

विधायक प्रतिनिधि था बितका बाउरी

 

भुरकुंडा (रामगढ)। झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती में रात 7:45 बजे के लगभग अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस नेता और बड़कागांव विधायक के स्थानीय प्रतिनिधि वितका बाउरी की गोली मारकर हत्या कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि वितका बाउरी सौंदा बस्ती में पुराने पेट्रोल पंप के समीप बैठा हुआ था। लगभग 7:45 बजे के एक बाइक पर पतरातू के ओर से 3 अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने पहले विधायक प्रतिनिधि को एक गोली मारी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को 9 गोलिया मारी है।

घटना के तुरंत बाद घरवालों ने घायल अवस्था में भुरकुंडा अस्पताल लेकर पहुंचा।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भुरकुंडा पुलिस सूचना के बाद अपराधियों के धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी भी भुरकुंडा अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

 

 

 

 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर