Search

November 15, 2025 11:16 am

दीपावली-छठ पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 25-09-2025

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। बुधवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की डिक्की, सीट कवर और बैग आदि की बारीकी से तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, वहीं वाहनों के कागजातों की जांच भी की गई। बिना हेलमेट और आवश्यक दस्तावेजों के पाए जाने पर चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें। त्योहारों में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है — थाना प्रभारी, लिट्टीपाड़ा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर