Search

June 18, 2025 4:50 pm

लाइफ सेवियर्स समूह के कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मियां ने चौथी बार किया रक्तदान

अविनाश मंडल

सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत सहारकोल निवासी केरामत शेख, जो किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। मरीज का हालत बेहद नाजुक होने के कारण शरीर में अत्यंत खून (ओ पॉजिटिव) की कमी है इसीलिए मरीज का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को रक्त चढ़ाने का निर्देश दिया। फिर मरीज के परिजनों ने रक्त की जरूरत के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया।और बहुत खोजबीन करने के बाद भी डोनर नहीं मिला। तो हमारे समूह के ही कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मियां मदद के लिए आगे आए और तुरंत ही रक्तदान करने के लिए राजी हो गए। और महेशपुर से रक्त अधिकोष (पाकुड़) पहुंचकर रक्तदान किया। तभी जाके मरीज का इलाज संभव हो पाया।
रक्तदाता इफ्तिकार ने कहा कि रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। इससे पहले भी मैं तीन बार रक्तदान कर चुका हूं और मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहूंगा।और मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया।मौके पर समूह के मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, मीडिया सलाहकार मोइदुल इस्लाम,सक्रिय सदस्य सद्दाम शेख, सकीला बीवी,और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार एवं पीयूष जी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर