समाज जागरण संवाददाता फतेहपुर विपुल गोस्वामी फतेहपुर अंगूठियां सांगाजुड़ी मोड़ पर लोगों का हुजूम देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि लोग दोपहिया गाड़ी देखा नहीं हो, गाड़ी का बॉड का संरचना ऐसा था कि आसपास के लोगों द्वारा ऐसा गाड़ी ना खरीदा गया है ना ही देखा गया है ।जिससे साफ जाहिर होता है की लोगों का शौक शौकीन जानदार दमदार है। सिर्फ जानदार दमदार ही नहीं बल्कि रुपया भी भारी भरकम लगता है खरीदने के लिए । लोगों में चर्चा का दौर चला इस कदर की लोग पूछ ही बैठे गाड़ी का मूल्य क्या है। जब इन लोगों द्वारा बताया गया तो लोग हैरान हो गए एक बाइक का कीमत 16 लाख और एक बाइक का कीमत 22 लाख बताया गया। जिससे आप सहज ही अंदाज लगा सकते हैं। खरीदने वाले का शौक शान अंदाज निराला है या तो वह कोई माफिया है या स्टार है या बाप किसी उच्च पदाधिकारी में से एक है। नहीं तो इतनी कीमती गाड़ी का खरीदना तो दूर की बात सपना देखना भी नामुमकिन सा होता है।इतिहास के पन्ने को देखे तो शौक,शौकीन का माप दंड विलासितापूर्ण में अधिक संख्या मे स्त्री,नारी और मदिरा पान के साथ नर्तकी का गीत संगीत के उपभोग कार्यक्रम होता था।
