Search

July 9, 2025 12:40 pm

हिरणपुर थाना परिसर में पुलिस ने दी गवाह सुरक्षा कानून की जानकारी

नामजद गवाहों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन के निर्देश के आलोक मे हिरणपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर में आमजनों को गवाह सुरक्षा कानून की जानकारी दी।थाना प्रभारी अमर कुमार मींज ने बताया कि झारखंड पुलिस द्वारा यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है।इस कानून के तहत किसी भी मामले मे नामजद गवाहों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी। गवाहों को थाना मे आकर अपनी बात बतानी हो या कोर्ट मे बयान दर्ज कराना हो पुलिस हर परिस्थिति मे गवाहों को सुरक्षा देगी।लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि किसी भी मामले मे गवाहों को दबंगो के द्वारा डराने या धमकाने की स्थिति में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें।पुलिस अविलंब वैसे लाेगाें को सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से आम लोगों को जागरुक रहने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की जा रही है।साथ ही थाना प्रभारी मींज ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। कहा कि यातायात नियमों का हमेशा पालन करें।बिना लाइसेंस आटो एवं टोटो ना चलाएं।कम उम्र के चालकों को आटो या टोटो चलाते देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।सड़क हादसे में घायल को अस्पताल तक पहुंचाएं, कोई पुलिस केस नहीं होगा।यहां तक कि अस्पताल पहुंचाने वाले को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मो० काजीरुल शेख

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर