अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया स्वास्थ्य हुल महोत्सव पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में आयोजित को लेकर पाकुड़िया प्रखंड के लोगों को इलाज कराने हेतु दो बसों को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार को डॉ मंजर आलम एवं प्रखंड वाहन कोषांग के नोडल अभिजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ मंजर आलम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव से लगभग 100 मरीजों को पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ में स्वास्थ्य हूल महोत्सव का आयोजन में भेजा गया है। जहां रांची रिम्स सहित अन्य अनुभवी व योग्य डॉक्टरों एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ जांच कर दवा देंगे। जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर ईलाज किया जाएगा। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, एएनएम सहित अन्य उपस्थित थे।