पाकुड़: सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर 108 एंबुलेंस के सभी इ एम टी और ड्राइवर पद पर कार्यरत ने अपने तीन माह का बकाया वेतन भुगतान नहीं होने कि शिकायत लेकर पहुंचा और गुहार लगाई। इन कर्मियों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि विगत 03 माह ( 1 माह का GVK EMRI एवं 2 माह का पिछले कंपनी ZHL के द्वारा ) झारखण्ड राज्य के सभी जिला में हमारा वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने बहुत कठिनाई उत्पन्न हो रहीं हैं। जबकि हम लोगो ने 24×7 घंटा सेवा दे रहे हैं। हम सभी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी लोगो ने अपनी हर प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हमे माह जुलाई और अगस्त 2023 का ZHL के कंपनी के तहत एवं माह सितंबर 2024 का GVK EMRI कंपनी के तहत से अभी तक का वेतन भुगतान नही हुआ हैं। इन लोगो ने कहा कि कंपनी GVKEMRI का टेंडर अगस्त माह 2024 को समाप्त हो गई हैं।
GVKEMRI कंपनी के द्वारा अभी तक किसी कर्मचारीयों को जॉइनिग लेटर नही दिया गया है। GVKEMRI कंपनी के द्वारा कर्मचारीयों को PF एवं ESIC की सुविधा भी नहीं दिया जा रहा हैं। हम सभी पूर्व से काम कर रहे कर्मचारीयों से नई कंपनी टेंडर लेती हैं तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमान घुस मांगती हैं। करोना जैसा महामारी में हमलोग से डयूटी लिया मगर उनका भी भुगतान नहीं किया अबतक । पिछली कंपनी ZHL के अधिकारीयों से बात करने पर बोला जाता है कि NRHM से अभी तक हमको पेमेंट नही मिला है तो हम आप लोगो का पेमेंट कहाँ से करें। हम सभी कर्मचारीयों NRHM से स्थाई किया जाए एवं NRHM से पेमेंट किया जाए। अब हम सभी कर्मचारीयों का पूरी वेतन भुगतान की जाय एवं समय समय पर वेतन भुगतान किया जाए एवं वेतन बढ़ोतरी किया जाए। इन लोगो ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि इन लोगो का वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें एव ‘हम लोगों का वेतन भुगतान समय पर किया जाए अथवा दिनांक 14-10-2024 दिन सोमवार रात्रि 8 बजे से सभी अनिचित काल के लिए हड़ताल पर चले जायेगे और अपने-अपने कदम और अपनी आवज आगे बढ़ायेंगे ताकि हमलोगो का वेतन भुगतान हो सके ।
