पाकुड़ कोयला मोड़ में चल रहे 16 पहर श्री राधाकृष्णा लीला संकीर्तन का धुलोट खेल कर समापन किया गया । विभिन्न क्षेत्रों से भक्त वैष्णव भगवान की धुलोट उत्सव में हुए शामिल । लीला संकीर्तन के अध्यक्ष रामजय मंडल ने बताया कि बिगत तीन वर्षों से कोयला मोड़ में ग्राम वासियों के सहयोग से लीला संकीर्तन का आयोजन होते आ रहा है। पश्चिम बंगाल व झारखंड से कीर्तन गायन कलाकारों में रावनी मंडल व चौबीस परगना के अमीत कुमार द्वारा अपने मुखारविंद से लीला संकीर्तन कोयला मोड़ समेत नगर वासियों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। लीला संकीर्तन 17 से शुरू होकर 20 को सम्पन्न हुआ।तीन दिनों तक वातावरण भक्तिमय बना रहा । मौके पर लीला संग कीर्तन कमिटी में सचिव जयरथ साहा,कोषाध्यक्ष गौतम साहा, राजीव साहा, मिथुन मंडल, आकाश भगत, पंकज मंडल, मृणाल चंद्र साहा, राजकुमार मंडल व अन्य सदस्यों के अलावे कोयला मोड़ के ग्राम वासीयों की भागीदारी रही।
