Search

February 7, 2025 4:34 am

1987.208 लाख रूपये की लागत से बनेगी 49 पीसीसी सड़क,विधायक ने किया शिलान्यास।

क्षेत्र की विकास मेरी पहली प्राथमिकता: प्रो.मरांडी।

महेसपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता:उपासना।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी ने महेशपुर प्रखंड के डाकबांग्ला परिसर मे शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग पाकुड़ एवं डीएमएफटी फंड अन्तर्गत कुल 41 योजनाओं का सयुक्त रूप से एक साथ प्रखंड के विभिन्न जगहों का पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास नारियल फोड़कर व फिता काटकर किया।विधायक‎ के पहुँचने से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिसमे बिरकिट्टी मे राधाबल्लभ मंदिर से नकुल के घर से मस्जिद होते हुए मैनुल के घर तक पिसीसी सड़क निर्माण जिसका lलम्बाई -470 मीटर प्रा. राशि 15 लाख 86 हजार 400रूपया है बिरकिट्टी मे आनंद भंडारी के घर से भोदू शेख के घर तक पिसीसी सड़क निर्माण जिसका लम्बाई – 570 मीटर इसका प्रा.राशि 16 लाख 87 हजार 200 रुपये है,शहरग्राम के मस्तान सोरेन के घर से कदमगाची मांझी टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका लम्बाई – 296 मीटर है इसका प्रा. राशि 24 लाख 88 हजार 600 रुपये है,तेलियापोखर पुलिया से नवोदय विधायक तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका लम्बाई – 310 मीटर, इसका प्रा. राशि 215.920 लाख है।महेशगड़िया से साइमन हेमब्रम के घर से महेशगड़िया सीमा नाला तक पीसीसी सड़क निर्माण, जिसका लम्बाई – 1080 मीटर है इसका प्रा. राशि 988.450 लाख है।वही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से कुल 8 सड़कों का एक साथ शिलान्यास किया।जिसमे पीडब्लूडी रोड दुमकाडांगा से रघुनाथपुर होते हुए महेशगड़िया तक सड़क का सुदृढ़ीकरण जिसका लम्बाई 1.800 मीटर है इसका प्रा. राशि 59.948 लाख रुपये है।नारायणगड़ से खागड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण पथ की लम्बाई 7.000 मीटर इसका प्रा. राशि 413.618 लाख है। आदि योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न‎ मद की राशि से संचालित है। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूं। पहले और आज में सबसे बड़ा फर्क यह है कि पहले के जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने के लिए योजनाएं शुरु करते थे। लेकिन आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है।श्री हेमंत सोरेन ने महिलाओ के सम्मान मे मईया सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये दिया।उन्होंने कहाँ की वर्षों से लंबित प्रखंड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को आज सरजमीं पर उतारा गया लोगों में इसे लेकर उत्साह है।वही युवा नेत्री उपासना मरांडी ने कहा की श्री हेमंत सोरेन ने लगातार जनता के हित मे दर्जनों योजनाओं को धरातल पर उतरा है। हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगो की समस्याओ के देखते हुए उन्होंने जनता दरवार लगाया साथ ही लखी की संख्या मे योजनाओं का लाभ दिलाया।इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को समस्याएं बताई तथा आवेदन दिया। विधायक‎ ने इनके समाधान का भरोसा दिया। इस मौक़े पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां एवं सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर