सदर के दादपुर घोषपाड़ा में मंगलवार से 24 प्रहर व्यापी श्री श्री राधा कृष्ण लीला संकीर्तन की शुरुआत हुई । कीर्तनीया पार्टी में मालदा के अमुलय गोसाईं के मुखारविंद से लीलाओं का वर्णन सुना । संकीर्तन कमिटी में शंभू यादव,भीम यादव,निमाई यादव,सुबल यादव,दिलीप यादव, श्रवण यादव, बैजनाथ यादव के अलावा अन्य मौजूद थे।
