Search

June 20, 2025 10:31 pm

ऐनएचएम स्वास्थ्य कर्मी का पांचवा दिन भी अनिश्चितकाल हडताल जारी है

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र परिसर में शुक्रवार को ऐनएचएम स्वास्थ्य कर्मी अपने नोकरी का नियमतिकरन की मांग को लेकर अनिश्चितकाल हडताल जारी है ।जबकि हड़ताल का आज पांचवा दिन जमकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया । ऐनएचएम कर्मी एएनएम बसंती टूडू ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार जबतक हमलोगों की मांग पुरी नही करते हैं अनिशिचितकालिन हडताल जारी रहेगा। स्वास्थ्य कर्मी हडताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। मौके पर बसंती टूडू, मंजूलता हेम्ब्रम, सविता हेम्ब्रम, सुमित्रा मुर्मू, नैंसी वायलेट ,किस्कु, बबीता कुमारी, अनीता मुर्मू, सहित अन्य हड़ताली स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर