अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए-आईडीए का चल रहे कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मीयो एवं प्रशासकों द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय फूलझंझरी में 250 , शिशु मंदिर विद्यालय में 150, चौकिशाल उच्च विद्यालय में जाकर 126 छात्र छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 112962 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था जो अब तक एक लाख लोगों को यानी 89 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाया जा चुका है । फाइलेरिया की दवा से कोई साइडइफेक्ट नहीं है बस इसे खाली पेट में नहीं खाना है । उन्होंने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को खाना है । फाइलरिया एक वेक्टर जनित ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ,पांव का फूलना तथा हाइड्रोसील होता है । इसीलिए बीमारी होने से पूर्व ही सभी योग्य लाभुकों को डीईसी की गोली , अल्बेंडाजोल उम्र के अनुसार एवं आईवरमैक्टिंन की दवा ऊंचाई के अनुसार साल में एक बार जरूर सेवन करना चाहिए । मौके पर डॉ मंजर आलम , एमपीडब्ल्यू प्रभात दास सहित आंगनबाड़ी सेविका , स्वास्थ्य सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।