15 साल में जो काम नहीं हुआ वो 5 साल में कर दिखाएंगे : समाज सेवी अजहर इस्लाम
ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान से विपक्षी पटिया घबरा गई है : मजहर इस्लाम।
सतनाम सिंह
पाकुड़ समाजसेवी अजहर इस्लाम ने भवानीपुर पंचायत और आस पास का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया, समाजसेवी जिस गांव का भी दौरा करते हैं। लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। और ग्रामीण अपनी समस्या से समाजसेवी को अवगत कराते हैं। और समाजसेवी हर संभव मदद का भरोसा भी देते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी भी है। कि ऐसा ही अस्थाई प्रत्याशी पाकुड़ विधानसभा का होना चाहिए।
क्या कहा अजहर इस्लाम ने समाज सेवा करते-करते कब लोगों को दिलों में घर बना लिए यह जनता जानती है, और जनता हमें प्रत्याशी के रूप में देखने लगी है और लोगों का यह भी कहना है। दादा आप चुनाव लड़िये हम लोग आपको पूरा समर्थन करेंगे इसलिए जिस गांव में भी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है लोग हमसे जुड़ते जा रहे हैं। और अपना समर्थन दे रहे हैं। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षों में कोई विकास हुआ ही नहीं है। जैसा लोगों का कहना है। पानी बिजली सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। और हमसे जनता उम्मीद कर रही है। की विधायक बनने के बाद मूलभूत सुविधाओं को दूर करेंगे। और लोगों का समर्थन देखकर मैंने भी चुनाव लड़ने का मना बना लिया है।
