दिल जीतने वाले अजहर इस्लाम, जनता के हक़ की लड़ाई में सबसे आगे।
बजरंग पंडित
पाकुड़। जिले के टोटो चालक लंबे समय से रोज़मर्रा की परेशानियों से जूझ रहे हैं। गरीब परिवारों से आने वाले अधिकांश चालक दिनभर मेहनत के बाद मुश्किल से 300-400 रुपये ही कमा पाते हैं। सोमवार को चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याएं लेकर समाजसेवी सह युवा नेता अजहर इस्लाम से मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए अजहर इस्लाम ने बिना देरी डीटीओ, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी, टाउन थाना प्रभारी और ट्रैफिक डीएसपी से सीधी बात की। उन्होंने सभी विभागों को समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी सौंपा।
अजहर इस्लाम ने कहा— “मैं मेहनतकश लोगों की आवाज़ बनकर हमेशा खड़ा रहूंगा। उनकी रोज़ी-रोटी और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करूंगा।”
अजहर इस्लाम की लगातार सक्रियता और तुरंत पहल को देखते हुए स्थानीय लोग उन्हें “दिल जीतने वाला नेता” कहने लगे हैं। चुनाव में हार के बावजूद वह दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हैं और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा रहे हैं।
