चैनपुर। बड़गांव बाजार के निकट स्थित द सेलिब्रेशन पॉइंट स्थानीय ग्राहकों एवं राहगीरों के लिए एक बेहतरीन पसंद केक एवं गिफ्ट शॉप है । इस आधुनिक दुकान में आप अपनी मनपसंद के केक का स्वाद उठा सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां निर्मित केक बिल्कुल स्वच्छ एवं ताजा होता है जो कि आप अपने ऑर्डर पर तैयार करवा सकते हैं। यहां बनने वाले केक में व्हाइट फॉरेस्ट, वेनिला, चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, पाइन एप्पल, ओरियो इत्यादि दर्जन प्रकार के केक उपलब्ध है।


कीमत कुछ ऐसी की मन भा जाए और पॉकेट फ्रेंडली है। यहां निर्मित केक उच्च गुणवत्ता एवं स्वाद से भरपूर होता है। बड़े शहरों के मुकाबले यहां की दुकान में करीब 25% तक कीमत में कमी पाई जा रही है। दुकान में स्नेक्स एवं चॉकलेट के दर्जनों प्रकार उपलब्ध है। यहां का सैंडविच, क्रीम रोल, पिज्जा का स्वाद आपको बहुत पसंद आने वाला है।


बर्थडे, एनिवर्सरी इत्यादि के लिए उपहार एवं गिफ्ट की सैकड़ों आप्शन उपलब्ध है। बच्चों के स्टेशनरी भी उपलब्ध है जिनमें कॉपी- किताब, कलर बॉक्स, लंच बॉक्स इत्यादि की विभिन्न किस्म बिल्कुल उचित कीमत पर उपलब्ध है। दुकान में मौजूद एक्वेरियम आपके बच्चों को एक बेहतर क्वालिटी टाइम देता है। तो देर किस बात की आप भी पहुंचे और उठाए लुप्त।











