Search

January 23, 2026 6:05 pm

वार्ड नंबर 21 के विकास के लिए साहब सिंह का ‘ग्लोबल विजन’: विदेश के अनुभव से संवरेगा क्षेत्र

पत्रकार – सौरभ मित्तल

डालटनगंज : नगर निगम चुनाव की सरगर्मी के बीच वार्ड नंबर 21 से एक बेहद प्रभावशाली और तेजस्वी चेहरा सामने आया है— साहब सिंह। साहब सिंह इस बार वार्ड के विकास का एक ऐसा रोडमैप लेकर आए हैं, जो पारंपरिक राजनीति से हटकर है।
​साहब सिंह की सबसे बड़ी ताकत उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने विभिन्न देशों की यात्रा की है और वहां की कार्यप्रणाली, स्वच्छता प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बहुत करीब से समझा है। उनका मानना है कि अगर हम विकसित देशों की तरह योजनाबद्ध तरीके से काम करें, तो वार्ड नंबर 21 को शहर का सबसे आधुनिक वार्ड बनाया जा सकता है।

​साहब सिंह के विजन की मुख्य बातें:
​विदेश जैसा बुनियादी ढांचा: विकसित देशों की तर्ज पर नालियों की जल निकासी और कचरा प्रबंधन।
​अनुशासन और संस्कृति: विदेशों से सीखी गई कार्यकुशलता और समयबद्धता को स्थानीय प्रशासन में लागू करना।
​स्मार्ट वार्ड: सड़कों पर आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग और बच्चों के लिए सुरक्षित पार्कों का निर्माण।

​साहब सिंह का कहना है, “मैंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर वहां के कल्चर और विकास को देखा है। मैं चाहता हूँ कि मेरे वार्ड के लोगों को भी वही सुविधाएं और जीवन स्तर मिले, जिसके वे हकदार हैं।”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर