Search

June 20, 2025 10:37 pm

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 8 लोगों पर मामला दर्ज।

बिजली की चोरी रोकने के लिए विगत 21मई को महेशपुर प्रखंड के तीन अलग- अलग जगहों में छापामारी अभियान चलाया. बिजली विभाग ने छापेमारी कर आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. वही बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के अधिकारीयों ने 21मई को महेशपुर- पाकुड़िया मुख्य सड़क स्थित अंबेडकर चौक, धर्मखांपाड़ा और असकंधा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान अंबेडकर चौक में शत्रुधन यादव, मिठू घोष, धर्मखांपाड़ा गांव में लाला राम, गजल शेख, जाने आलम शेख, तोफिजूल शेख, मुकुल शेख, अनारूल शेख और असकंधा गांव में पीरु मंडल ने खिलाफ बिजली पोल से टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर