Search

March 25, 2025 2:10 am

जान से मार देने की धमकी देने एवं अश्लील मैसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के बरहाबाद गांव निवासी अनिता हैम्ब्रम, उम्र-20 वर्ष, पिता- भीम हेम्ब्रम, ग्राम बरहाबाद थाना महेशपुर, जिला-पाकुड़ का स्थायी निवासी ने मुझे परितोष किस्कू उम्र करीब 22 वर्ष पिता नमालुम ग्राम बड़‌ाबथान (पौडयो) पोस्ट – कारुडीह, थाना – गोपीकान्दर, जिला-दुमका वर्तमान पता. ग्राम बरहाबाद, थाना महेशपुर, जिला – पाकुड़ ने बराबर 7050465030, 8002716758 से फोन कर जान मारने का धमकी देते रहता है तथा माना करने पर उसने अलग-अलग नं० से अश्लील मैसेज इस संबंध में ग्राम प्रधान के समक्ष दिनांक – 21.07.2024 को एक बैठक बुलाकर ग्राम सभा के द्वारा एक समझोता नामा बनाया गया था जिसमें परितोष किस्कू के दुबारा गलती नहीं करने के बारे में बताये थे परन्तु पुनः उसने दिनांक 5.01.2025 को एवं 21.02.2005 को उपरोक्त दोनों नं० से मेरे मो नं 9931086403 पर अश्लील मैसेज भेजा हैं। इस मामले में थाना कांड संख्या 46/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर