राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सड़क सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क के नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी पाकर वाहनों को जुर्माना किया गया। पंचुवाड़ा नार्थ कम्पनी के कर्मी अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़ा किया हुआ था कि सड़क सुरक्षा कर्मियों ने रिकोवरी वैन के माध्यम से वाहन को थाना लाया गया व 500 रुपये जुर्माना किया गया। इसके अलावे अन्य तीन बाइक को भी पकड़कर जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गई। इस कार्रवाई में दौरान सड़क सुरक्षा प्रबन्धक रितेश कुमार सिंह , अजहाद अंसारी , अमित कुमार राम , अंकित कुमार शामिल थे।