राजकुमार भगत
पाकुड़। उपायुक्त पाकुड़ के आदेशानुसार अनुसार मालपहाडी थाना ओ पी , प्थारघट्टा चेक पोस्ट, पर सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ -राजग्राम मुख्य सड़क मार्ग पर चला दो/तीन /चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गाया। जिसमें लगभग 20-25 वाहनों की जांच की गई एवं सभी मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले सभी 13 (दो पहिया ) वाहन स्वामी एवं वाहन चालकों से जुर्रमाने के तौर पर कुल 16600 /- का ऑनलाइन फाइन किया गया एवं अन्य सभी चालकों से अनुरोध किया गया कि जिला मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से बचने एवं सड़क परिवहन के सभी नियमो का पालन करे । दो पहिया वाहन चलाते समय चालक हेलमेट का उपयोग जरूर से जरूर करें l