प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलोंग ओपी क्षेत्र के हाथीबथान गांव में शनिवार अहले सुबह एक घर में आग लगने से घर जलकर राख में तब्दील हो गया। हालांकि आग कैसी लगी इस बात जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।मिली जानकारी के अनुसार हाथीबथान गांव निवासी शिवा मरांडी उर्फ कालू मरांडी रात में खाना पीना खाकर सो गया था अचानक 3 बजे भोर को घर पर आग लग गया। आग की लपेटे देख अगल बगल के ग्रामीण बाल्टी, डेगची से आग को बुझाने के लिए पानी दिया, परन्तु आग की लपेटे इतना तेज था कि आग पर काबू नहीं पाया। फिर दमकल विभाग को सूचित किया।सूचना पाकर दमकल की टीम हाथीबथान गांव पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया तब तक घर पर रखा हजारों रुपए का समान जलकर राख में तब्दील हो गया। गृह स्वामी शिवा मरांडी उर्फ कालू मरांडी ने बताया घर पर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग किया।