सुस्मित तिवारी
हिरणपुर, पाकुड़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी गोलंबर पर संध्या के समय दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में संस्थापक सदस्य सहदेव साहा, समाजसेवक चंदन भगत, पंचायत समिति सदस्य विकास दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी ने एकजुट होकर नेताजी के आदर्शों और उनके देशप्रेम को याद किया। दीप प्रज्वलन के माध्यम से उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने न केवल नेताजी के बलिदानों और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व को याद किया, बल्कि नई पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित भी किया। यह समारोह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत और उनके योगदान को सम्मानित करने का एक अनूठा प्रयास था, जिसे सभी ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया।