Search

April 27, 2025 10:00 am

सोना संथाल क्लब राधाकिस्टोपुर (बानाडीह) की तरफ से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड अंतर्गत सोना संथाल क्लब राधाकिस्टोपुर की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच फाइनल खेला हुआ ।इस प्रतियोगिता के फाइनल खेल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुई । मुख्य अतिथि के पहुंचने से खेल कमिटी के द्वारा आदिवासी नाच गान गाकर स्वागत किया गया ।फाइनल खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को आसमान में उछाल कर किया । वही फाइनल खेल कंगला पहाड़ी वनम कोटलपोखर के बीच फ़ाइनल प्रतियोगिता हुआ ।जिनसे पेनल्टी शूट आउट मे कोटलपोखर विजेता बना । वही विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20,000 रुपए एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार – 15,000 रुपए देकर पुरुष्कृत किया गया । वही मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिए साथ ही आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बाते कही । इस मौके पर कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर