Search

April 27, 2025 9:16 am

बिजली चोरी के आरोप में 8 लोगों पर कार्रवाई, लगाया गया जुर्माना

बिजली विभाग के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के कई क्षेत्रों में सहायक विधुत अभियंता परभातेश्वर तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया । इस द्वारान अभियान में अवैध रूप से चोरी कर लाइन जलाने को लेकर तलवा के दिलीप प्रसाद साह को 9144 रुपये,छोटा बरमसिया के कन्हाई जायसवाल को 9144 रुपये,चौकिशाल के पवन कुमार भगत को 9144 रुपये,चौकिशाल के संजू घोष को 9144 रुपये, जटांग मोड़ के समसुद्दीन मियां को 9144, जटांग मोड़ के अजीम मुस्सान को 9144 रुपये,ढेकीडुबा के मंजूर मियां को 9144 रुपये और डोमनगड़िया के सफीउल्ला अंसारी को 9144 रुपये का कुल आठ लोगों पर विधुत चोरी करने के आरोप में जुर्माना को लेकर पाकुड़िया थाना में आवेदन दिया गया जिसमें पाकुड़िया थाना में कुल आठ लोगों के विरुद्ध विधुत अधिनियम 2003 धारा 135 के तहत कायर्वाही करने की आग्रह की गई है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर