राजकुमार भगत
आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर देखते हुए ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यालय राँची में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो एंव प्रदेश उपाध्यक्ष आसराफुल शेख ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ! झारखण्ड प्रदेश में कुल 81 विधान सभा सीट हैं , जिसमें से शनिवार को विधिवत रूप से 07 विधानसभा सीटो का घोषणा की गई है, जिसमें- राजमहल- मो0 जाकिर हुसैन, बोरियो- विपिन किस्कू, पाकुड़-आसराफुल शेख , बहरागोड़ा-कुलविंदर सिंह, धनबाद- मो0 मुख्तार अहमद, लोहरदगा -उर्मिला देवी तथा नाला- मो0 मुख्तार शेख को घोषणा किया गया ! पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी आसराफुल शेख (अधिवक्ता) टीएमसी पार्टी में काफी लंबे समय से है ! उन्होंने वर्ष 2009, 2014 एंव 2019 में यानि कि तीन बार टीएमसी पार्टी से पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं ! पुनः 2024 में चौथी बार ममता बनर्जी ने विश्वास जताया है कि आसराफुल शेख पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से युवा ,शिक्षित ,अनुभवी ,कर्मठ , लगनशील, धीरजशील ,मृदु भाषी ,मिलनसार व्यक्ति हैं ! पेशे से वकील भी है ! अगर देखा जाए तो पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं,सभी दृष्टिकोण से आसराफुल शेख नेता के लायक है ! इसबार पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी रोमांचक होगा ! पाकुड़ विधान सभा चुनाव पश्चिम बंगाल के तर्ज पर व ममता दीदी के निर्देशानुसार सही ढंग से चुनाव लडा़ जाएगा ! पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में बीड़ी उद्योग है ! यहा 90% महिला बीड़ी मजदूर हैं ! पश्चिम बंगाल सरकार ममता दीदी बीड़ी मजदूरी रेट बढ़ा दिया है,बीडी़ मजदूरों को आगामी नवंबर 2024 से प्रति हजार बीड़ी मजदूरी 202/- रूपया करके दिया जाएगा! पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार सभी दृष्टिकोण से वंचित हैं ! सिर्फ एकबार ममता दीदी के नेतृत्व को जनता स्वीकार कर टीएमसी पार्टी के मनोनीत प्रत्याशी आसराफुल शेख को भारी मतों से विजयी बनाकर झारखंड विधानसभा भेजें निश्चित रूप से पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगीन विकास होगा।