19.94 लाख की सड़क में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।
इकबाल हुसैन
पाकुड़/महेशपुर प्रखंड के रामपुर गांव में डीएमएफटी मद से सदेक रविदास के घर से मोतू शेख के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में अनियमितता हो रही है।
ग्रामीण बिमल रविदास, प्रकाश रविदास, फागू रविदास, रंजन रविदास और सेब्टू शेख ने बताया कि सड़क निर्माण के शुरुआती चरण में नियमों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि रास्ते में सिर्फ डस्ट डालकर समतलीकरण किया गया, जबकि जगह-जगह बड़े गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ जगहें मौजूद हैं। जेसीबी लगाकर समतल करने की बजाय केवल डस्ट बिछाकर ढलाई करने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि सड़क निर्माण कार्य को सही तरीके से पूरा किया जाए, ताकि पीसीसी सड़क लंबे समय तक टिक सके। कुल प्राक्कलित राशि 19.94 लाख रुपये है, बावजूद इसके कार्य में अनियमितता की शिकायत की जा रही है।














