पाकुड़िया थाना क्षेत्र के शितपुर में गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार राजपोखर पंचायत के शितपुर गांव में मानवती हेम्ब्रम पति महेश सोरेन के घर में आग लगने से लाखों रूपए की संपति चंद कुछ ही घंटों में जलकर राख में तब्दील हो गया । मानवती हेम्ब्रम ने बताया आग खाना बनाने के द्वारान लगी है। घर पर कोई नहीं था सुबह का समय सभी अपने काम करने गया था।अचानक आग की लपेटे काफी तेज हो गई।ग्रामीणों की नजर आग पर पड़ी तब तेज धुंवा देखकर सभी ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया बहुत देर बाद आग पर काबु पाया गया तब तक मानवती का आधार कार्ड , एक साइकिल , घर मे रखा 30 कुंटल चावल , बक्सा में रखा 70 हजार रुपए ,10 भर चांदी,सोना का पगरा,बर्तन,कपड़ा सहित कई अन्य लाखों रूपए की संपति जलकर राख हो चुका था।ग्रामीणों द्वारा पाकुड़िया थाना को सूचना किया गया।सूचना मिलते ही मौके पर एस आई मजिस्टर साह पुलिस जवानों के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली।थाना द्वारा अग्निशमन वाहन को सूचित किया गया।वही सीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि आगलगी की आवेदन मिलने के पश्चात जांच कर आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिया जाएगा।

