राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हाथकाठी में स्थित घर के निकट खड़ी मिथुन साहा की ऑटो वाहन संख्या जेएच 16 जे 7713 गुरुवार अहले सुबह चोरी हो गई। मिथुन साहा ऑटो से यात्रियों को चढ़ाकर परिवार की भरणपोषण करते आ रहा था। बुधवार शाम वाहन को घर के सामने खड़ी कर लॉक कर दिया। अहले सुबह चार बजे सोकर उठा व वाहन को घर के पास खड़ा पाया। इसके बाद वह तैयारी होने के लिए घर के अंदर घुसा। करीब आधे घण्टे के बाद तैयार होकर बाहर आने पर वाहन गायब था। वाहन मालिक ने बताया कि रात को वाहन में ताला लगा दिया था। इसके बावजूद अज्ञात चोर द्वारा वाहन की चोरी कर लिया गया। इसको लेकर थाना में लिखित शिकायत की गई है।