Search

February 7, 2025 3:29 am

फुटबाल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बाबूधन मुर्मू

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर : विधानसभा लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत पाकुड़ जिला के हीरानपुर प्रखंड के खजूरडांगा गांव में आदिवासी सावता सागेन क्लब खजूरडांगा में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता लेकर मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू, उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बड़ाने के लिए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जो मात्र शारीरिक दक्षता को नहीं दर्शाता है, बल्कि यह मानसिक दक्षता को भी दर्शाता है, यही एक खेल है, जो पैरो से जीता जाता है, इस खेल को खेलने से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है, लोगो को अधिक से अधिक फुटबाल खेलना चाहिए,इस खेल प्रतियोगिता पहला पुरस्कार है,25000 /-,दूसरा,20000 /- ,तीसरा,5000 /- एवम चौथा, पुरुष्कार भी 5000 /- ही था,,इस फुटबाल टीम क्लब का अध्यक्ष शिवधोन मुर्मू, एवम कमेटी के सदस्य ,संजय टुडू ,मनवेल टुडू,लखन सोरेन,हेमलाल हेंब्रम,जोनातोन टुडू,सीताराम टुडू,सुनीराम टुडू ,अरविंद टुडू,रूबीराम सोरेन, नाइकी मरांडी , की उपस्थिति में यह फुटबाल मैच खेला गया, फर्स्ट राउंड , बुसका बनाम रानीकोह्ला,हिरणपुर बनाम मंगलपाड़ा, रामनाथपुर बनाम बरमसिया,रामचन्द बनाम बिशनपुर , की टीमों के बीच खेला गया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर