Search

April 21, 2025 11:39 pm

बासंतिक चैती दुर्गा पूजा समिति ने महाअष्टमी पर भव्य आयोजन किया, घट भराई और कलश यात्रा के साथ मां दुर्गा का पट खुला

बासंतिक चैती दुर्गा पूजा समिति ने महाअष्टमी पर घट भराई और कलश यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। महासप्तमी तिथि को देवी मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा विधि विधान से की गई। पश्चिम बंगाल के साइथिंया पुरोहित नित्य गोपाल चक्रवर्ती द्वारा विधि विधान से पूजा किया जा रहा है। इस आयोजन में अध्यक्ष दिनेश हाजरा की अगुवाई में भक्तों ने कालिभषान पोखर पहुंच मां का आह्वान व मंत्रोचार कर कलश में जल भर कर मंदिर पहुंच स्थापित किया। इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। मालगोदाम रोड चैती दुर्गा पूजा पंडाल, राज हाई स्कूल स्थित दुर्गा मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर छोटी अलीगंज आदि स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पूजा पंडालों पर पुलिस की तैनाती की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर