राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधारी ने संयुक्त रूप से धान अधिप्राप्ति को लेकर डांगापाड़ा लेम्प्स का जायजा लिया। पदाधिकारियो ने लेम्प्स के सदस्य सचिव जितेन गोराई से इस वर्ष की धान अधिप्राप्ति की विस्तृत जानकारी ली गई। जहां सदस्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लेम्प्स में 410 निबंधित कृषक है। इसमे से अभी तक मात्र 13 कृषको से ही 946 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है। अंचलाधिकारी ने सदस्य सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति में तेजी लाये। किसी भी हालात में लक्ष्य अनुरूप धान का क्रय किया जाना है। वही सीओ ने कृषको से अपील करते हुए कहा कि निबंधित कृषक लेम्प्स में ही धान की बिक्री करे। 20 – 40 क्विंटल होने पर भी लेम्प्स में ही धान की बिक्री करे। जहाज़ उचित मूल्य पर धान की क्रय की जा रही है।वही भुगतान प्रक्रिया भी सरल की गई है ।सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत कृषको को लाभ दी जा रही है। इसको लेकर सभी कृषक धान को लेम्प्स में ही लाये। बताते चले कि विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर डांगापाड़ा लेम्प्स सहित देवपुर , बरमसिया व बड़तल्ला लेम्प्स का चयन किया गया है। इसमे से बड़तल्ला व बरमसिया लेम्प्स में भी धान अधिप्राप्ति की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है