Search

April 27, 2025 8:36 am

लोग जोड़ो गड्ढ़ा कोड़े महाअभियान के तहत बीडीओ ने किया निरीक्षण,दिए कई दिशा निर्देश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर /पाकुड़:- बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दस दिवसीय ‘लोग जोड़े गड्ढ़ा कोड़े’ महाअभियान चलाया जा रहा। बुधवार को महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के गायबथान पंचायत के गायबथान गांव में कुल 18 एकड़ जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए गड्ढ़ा खोदा गया। जिसमें महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव,एई उत्तम कुमार वैध ,बीपीओ रिजवान फारूकी जेई संजय मुर्मू ,मुखिया सुनीराम मुर्मू समेत मनरेगा के मजदूरों द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। बीडीओ व मुखिया ने गड्ढा कोड़ो अभियान में श्रमदान कर सभी मजदूरों की हौसला अफजाई की। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि जल्द से जल्द समय से पहले शत प्रतिशत गड्ढ़ा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर