राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को अवकाश के बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दिलीप टुडू ने घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचे थे। खजुरडांगा निवासी पानमुनि मुर्मू ने शिकायत की कि उन्हें बीते अक्टूबर माह से वृद्धावस्था पेंशन की राशि नहीं मिल रही है। बीडीओ ने इस मामले की जांच कर शीघ्र तीन माह की लंबित पेंशन राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। धनबाद गांव की महिला मकु मुर्मू ने अपने राशन कार्ड के साथ बीडीओ से शिकायत की कि वर्ष 2020 से उन्हें डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। बीडीओ ने जब कार्ड की जांच की, तो पाया कि उनका राशन कार्ड पहले ही निरस्त हो चुका है। इस पर उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मकु मुर्मू के परिवार का ग्रीन राशन कार्ड बनाया जाए, ताकि उन्हें राशन की सुविधा मिल सके। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान बीडीओ ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय आते हैं। प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से जांच कर उसका शीघ्र निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।