Search

March 27, 2025 5:43 am

पाकुड़िया में ऊंट की सवारी का आकर्षण: बच्चों की खुशी के लिए अभिभावक करा रहे ऊंट की सवारी

सतनाम सिंह

पाकुड़िया में आया मरुस्थल का जहाज ऊंट इन दिनों प्रखंड के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । खासकर अभिभावक अपने बच्चों की खुशी के लिए सबों को ऊंट की सवारी करवा रहे हैं जिस कारण बच्चे काफी खुश हो रहे हैं । ऊंट के मालिक उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी राम सिंह एवं नारायण सिंह ने बताया कि वे इन सभी ऊंट को लेकर गांवों में जाते हैं जो इन इलाकों के लिए मानो काफी कौतूहल का विषय है । बच्चे 50 रुपया देकर कुछ दूरी तक ऊंट की सवारी कर काफी खुश दिख रहे हैं वहीं ऊंट मालिकों को कुछ कमाई भी हो जाती है । बहरहाल इस इलाके के लिए एकदम नई किस्म के जानवर मरुस्थल के जहाज का दीदार कर सभी काफी खुश हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर