बजरंग पंडित
जिला प्रशासन, पाकुड़ के द्वारा पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत राजदाहा फुलझिंझरी सड़क चौड़ीकरण परियोजनांतर्गत मौजा फुलझिंझरी पंचायत भवन में मुआवजा भुगतान हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 रैयतो के कागजातो का सत्यापन किया गया।
उक्त अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, कर्मी मो० तमन्ना, पंचायत के मुखिया, फूलझिंझरी ग्राम के रैयत उपस्थित थे।