Search

March 17, 2025 10:24 am

हथियारबंद बदमाशों का हमला, फायरिंग और लूटपाट, आठ पर मामला दर्ज.

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के नंदीपाड़ा में 7 फरवरी 2025 की रात करीब 10:30 बजे लता सरकार के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर गाली-गलौज, फायरिंग और लूटपाट की। इस घटना को लेकर पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 43/2025 के तहत धारा 191(1), 191(3), 190, 303(2), 331(4), 324(4), 74, 351(2) बीएनएस 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वादिनी लता सरकार ने अपने आवेदन में बताया कि रात में सुमान्तो दास पिता धर्म नारायण दास, मिलन मंडल पिता स्व. विष्णु मंडल, डेनी सरकार पिता दिलीप सरकार, आशिष मंडल पिता योद्धमान मंडल, खुदू मंडल पिता योद्धमान मंडल, बादल साहा पिता विनोद कुमार साह और नंदलाल ओझा पिता बरमेश्वर ओझा अपने 10-12 अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने घर के दरवाजे पर लाठी-डंडों से हमला किया और गाली-गलौज करते हुए शोर मचाया। उन्होंने लता सरकार के पति देवराज सरकार उर्फ नेमुआ के बारे में पूछताछ की और जान से मारने की धमकी दी। जब लता सरकार ने छत से विरोध किया, तो सुमान्तो दास, मिलन मंडल और आशिष मंडल ने छत की ओर बंदूक से फायरिंग की। इसके बाद बदमाशों ने उनके गले से चार तोला चांदी की माला छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वादिनी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर