थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हटी सड़क जाम।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते 14 अप्रेल को जामपुर में गोपालपहाडी निवासी कार्तिक मण्डल की शव मिलने की घटना को लेकर पुलिस ने मंगलवार शाम थाना में दो नामजद सहित अन्य लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उधर इस घटना के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा किये गए सड़क जाम को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने आश्वासन के बाद हटाया गया। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाई है कि 14 अप्रेल की शाम पति थाना जाने को लेकर घर से निकला। क्योकि उसी दिन दोपहर को बक्शा बेचने वाले बंगाल के शमशेरगंज थाना अंतर्गत कादुवा निवासी नूर आलम शेख झगड़ा हुआ था। जिसमे उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दिया था। इसको लेकर पति पुलिस के बुलावे पर थाना गया था। रात करीब साढ़े नो बजे तक पति से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद बात नही हो पाया। सुबह पता चला कि मुख्य सड़क किनारे मांझी टुडू के घर के आंगन में पति का शव पड़ा हुआ है। आरोपी नूर आलम का इस घर मे बराबर आना जाना था। स्थानीय लोगो के अनुसार घटना के दिन उसको मांझी टुडू के घर मे देखा गया था। उसका बाइक भी खड़ा था। पति की हत्या नूर आलम , मांझी टुडू सहित अन्य लोगो ने मिलकर किया। उधर घटना को लेकर काफी देर तक सड़क जाम रहा। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद शाम करीब सात बजे जाम को हटाया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा।