Search

June 18, 2025 5:18 am

झारखंड विधानसभा में महिला एवं बाल विकास पर मंथन: योजनाओं की समीक्षा, सुझावों पर बनी सहमति

रांची: झारखंड विधानसभा परिसर में बुधवार को महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति कल्पना मुर्मू सोरेन ने की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं, नीतियों और उनके जमीनी क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई।बैठक में समिति के सदस्य निसात आलम, ममता देवी और पूर्णिमा दास साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए अपने-अपने सुझाव रखे।

सदस्यों ने रखे सुझाव, अधिकारियों ने दिए जवाब

बैठक में महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं को अधिक प्रभावी और लाभकारी बनाने को लेकर गंभीर मंथन हुआ। समिति के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर योजनाओं की चुनौतियों को उजागर करते हुए ठोस सुझाव दिए। वहीं विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए आगामी कार्ययोजना साझा की।कल्पना सोरेन ने कहा – “नजरअंदाज नहीं होंगे महिला और बच्चों से जुड़े मुद्दे”
सभापति कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके विकास को लेकर सरकार सजग है। समिति हर पहलू पर नजर बनाए हुए है और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर