एस भगत
शहरी इलाकों में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए चला अभियान, जिसे आमतौर पर हाथीपांव के रूप में जाना जाता है और यह मच्छरों के काटने से होता है।इसकी रोकथाम को शुक्रवार को गोकुलपुर हटिया से मदर टेरेसा चौक के बीच सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों व आने वाले ग्राहकों को जागरुक कर फाइलेरिया की दवा सुपरवाइजर निपेन भास्कर के देखरेख में सहिया सविता देवी, भीटी मनीष कुमार राय द्वारा दवा खिलाई गई। सुपरवाइजर निपेन ने कहा फाइलेरिया रोधी दवाइयां डाइएथिलकार्बामेजिन और एल्बेंडाजोल का सेवन हर एक व्यक्ति को करना जिससे फाइलेरिया जैसे बीमारी शरीर से कोसों दूर रहें ।