Search

April 21, 2025 11:17 pm

हाथीपांव जैसे रोगों से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूरी

एस भगत

शहरी इलाकों में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए चला अभियान, जिसे आमतौर पर हाथीपांव के रूप में जाना जाता है और यह मच्छरों के काटने से होता है।इसकी रोकथाम को शुक्रवार को गोकुलपुर हटिया से मदर टेरेसा चौक के बीच सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों व आने वाले ग्राहकों को जागरुक कर फाइलेरिया की दवा सुपरवाइजर निपेन भास्कर के देखरेख में सहिया सविता देवी, भीटी मनीष कुमार राय द्वारा दवा खिलाई गई। सुपरवाइजर निपेन ने कहा फाइलेरिया रोधी दवाइयां डाइएथिलकार्बामेजिन और एल्बेंडाजोल का सेवन हर एक व्यक्ति को करना जिससे फाइलेरिया जैसे बीमारी शरीर से कोसों दूर रहें ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर