Search

March 27, 2025 6:15 am

आधार को लेकर राशि मांगने पर बीडीओ से सीएसपी संचालक को लगाई फटकार

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सुधार के लिए आधार अपने पास रख महिला से राशि की मांग करने पर सोमवार को बीडीओ टुडू दिलीप ने घाघरजानि स्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक महेंद्र मण्डल को जमकर फटकार लगाया। मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत उपरबन्धा की महिला तलमी मुर्मू , जो वर्तमान में मुर्गाडांगा में रहती है। बीते दिनों अपनी आधार कार्ड की पता सुधार को लेकर महिला घाघरजानि स्थित प्रज्ञा केंद्र आई थी। महिला ने बताई की आधार कार्ड की सुधार को लेकर केंद्र के संचालक ने 500 रुपये की मांग किया व कार्ड को अपने पास रख लिया। इसको लेकर पीड़ित महिला ने बीडीओ से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। इसी के आलोक में बीडीओ ने सम्बन्धित केंद्र में जांच किया गया। जहां संचालक ने बताया कि महिला से 100 रुपये की मांग किया गया था। इस पर बीडीओ ने जमकर फटकार लगाते हुए संचालक को कहा कि विभागीय नियमानुसार सुधार के लिए 50 रुपये की राशि सुनिश्चित की गई है। बीडीओ ने तुरन्त महिला की आधार कार्ड को वापस दिलाया। बीडीओ ने कहा कि लोगो से किसी भी हालात में ज्यादा राशि लेने नही दी जाएगी। ऐसी शिकायत निरन्तर मिल रही है। अन्य प्रज्ञा केंद्रों में भी जल्द ही जांच की जाएगी। इस मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , अभिषेक गौड़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर