Search

February 14, 2025 9:38 am

डीसी व एसपी ने सीएम एसओई गर्ल्स विद्यालय के छात्राओं से किया सीधा संवाद, सफलता के दिए मंत्र

उपायुक्त ने कहा कि तनावमुक्त होकर करें परीक्षा की तैयारी

डीसी और एसपी ने छात्राओं के सवालों का उत्तर भी दिया और उनके अध्ययन से संबंधित चिंताओं को किया दूर।

राजकुमार भगत

बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा सीएम एसओई गर्ल्स विद्यालय के मैट्रिक के छात्राओं से सीधा संवाद किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने 10 वीं की छात्राओं से संवाद के दौरान आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें। तनाव लेने से आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों प्रभावित होते हैं।उपायुक्त ने कहा कि बोर्ड परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। मेहनत और अनुशासन से आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। साथ ही उपायुक्त ने आगामी परीक्षा को लेकर छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि 15 फरवरी को मेट्रिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी छात्राओं को बेहतर तरीके से परीक्षा देने हेतु प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा में पहले उन सवालों को हल करे जो आसान हैं, मुश्किल बाद में लें, ताकि विद्यार्थियों के दिमाग पर जोर ना पड़े। साथ ही कहा कि सभी विषयों का रिवीजन एक बार जरूर कर लें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर