Search

April 27, 2025 8:37 am

वीसी के माध्यम से 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के छात्रों से डीसी ने संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया।

राजकुमार भगत

शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से सीधा संवाद किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने छात्रों से संवाद के दौरान आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।उपायुक्त ने कहा कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें। तनाव लेने से आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों प्रभावित होते हैं। उपायुक्त ने कहा कि कम से कम एक घंटा लिखने का अभ्यास जरूर करें ताकि परीक्षा में विद्यार्थी अपना जवाब दिए समय में सही से लिख पाए। बोर्ड परीक्षा में शेष दिन बच रहे हैं सभी विद्यार्थी पूरा मन लगाकर अध्ययन करें। मेहनत और अनुशासन से आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। साथ ही उपायुक्त ने आगामी परीक्षा को लेकर छात्रों को शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर